बीजापुर नक्सली हमला: जवानों से भरा वाहन विस्फोट में उड़ाया, 10 जवानों के शहीद होने की सूचना

Spread the love

बीजापुर नक्सली हमला: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों ने जवानों के वाहन को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया है। इस हमले में वाहन में सवार सभी 10 जवानों के शहीद होने की प्राथमिक जानकारी मिली है।

शहीद हुए सभी जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के बताए जा रहे हैं। नक्सलियों ने कुटरू से बेदरे के रास्ते पर अंबोली नाले पर बने पुल को विस्फोट से उड़ाते हुए जवानों के वाहन को निशाना बनाया। घटना के वक्त वाहन में 9 जवान सवार थे, जो ब्लास्ट की चपेट में आ गए।

नक्सलियों की यह कायराना हरकत उनकी हताशा को दर्शाती है, क्योंकि सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशनों में लगातार उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक बस्तर क्षेत्र से नक्सलियों के सफाए का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसे सार्वजनिक मंचों पर कई बार दोहराया है। इसी अभियान के तहत सुरक्षा बलों की टीम बीजापुर में ऑपरेशन पर निकली थी। जवानों को वापस लाने के लिए भेजा गया वाहन इस विस्फोट का शिकार बना।

यह खबर अपडेट हो रही है…


Spread the love