बीजापुर पुलिस ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
बीजापुर पत्रकार हत्याकांड: दिल्ली से पकड़ा गया मुख्य आरोपी ठेकेदार
पुलिस ने हत्या के बाद फरार हुए ठेकेदार रितेश चंद्राकर को दिल्ली से गिरफ्तार किया। रितेश को बीजापुर पुलिस टीम द्वारा दिल्ली से बीजापुर लाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
सेप्टिक टैंक में मिली थी शव
पुलिस को पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक में मिला था। शव को छिपाने के लिए टैंक के ऊपर कंक्रीट बिछा दिया गया था। पुलिस ने जेसीबी मशीन से टैंक को तोड़कर शव बरामद किया।
बीजापुर पत्रकार हत्याकांड: सुनियोजित हत्या का आरोप
मुकेश के सहकर्मी पत्रकारों का कहना है कि ठेकेदार ने इस हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। सहयोगी पत्रकारों के दबाव के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की और शव को बरामद किया। बताया जा रहा है कि नए साल के पहले दिन मुकेश ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थीं, जिसके बाद ठेकेदार रितेश ने उसे बस स्टैंड के पास अपने यार्ड पर बुलाया था। वहीं उसकी हत्या किए जाने की आशंका है।
कुल्हाड़ी से हत्या की संभावना
मुकेश चंद्राकर के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कुल्हाड़ी या किसी धारदार हथियार से की गई। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द सजा दिलाई जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।