
बलिया। यूपी के बलिया में बन रहे नए मेडिकल कॉलेज को लेकर बीजेपी विधायक केतकी सिंह का बयान विवादों में घिर गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मुस्लिमों के लिए मेडिकल कॉलेज में एक अलग विंग या बिल्डिंग बनाई जाए, ताकि हिंदू समुदाय सुरक्षित महसूस कर सके।
हाल ही में यूपी सरकार ने बजट में बलिया को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी थी। इसके लिए विधायक केतकी सिंह ने विधानसभा में भोजपुरी में संबोधन के बाद सीएम योगी को धन्यवाद भी दिया। लेकिन इसके बाद उन्होंने एक ऐसी मांग रखी, जो अब जमकर वायरल हो रही है।
‘मुस्लिमों की एंट्री पर लगे बैन’ – विधायक की विवादित मांग
मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मुस्लिमों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा जैसी त्योहारों में समस्या होती है। ऐसे में भविष्य में उन्हें इलाज में भी दिक्कत हो सकती है। इसलिए उनके लिए मेडिकल कॉलेज में अलग बिल्डिंग या विंग बनना चाहिए, ताकि वे अपना इलाज अलग से करा सकें।
उनका यह बयान सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। इस मांग पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है, और सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह धार्मिक भेदभाव को बढ़ावा देने वाला प्रस्ताव है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7