भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बीच अब एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि दोनों देश युद्धविराम यानी सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने तुरंत प्रभाव से पूरी तरह सीजफायर पर सहमति जताई है। दोनों देशों ने समझदारी और परिपक्वता दिखाई है।”
ट्रंप के इस दावे की पुष्टि अमेरिका और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने भी की है। भारत की ओर से भी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की गई है भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने भारतीय DGMO को दोपहर 3:35 बजे कॉल कर सीजफायर पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने तय किया कि आज शाम 5:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र – तीनों मोर्चों पर सभी सैन्य कार्रवाई बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही दोनों देशों के DGMO आगामी 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बातचीत करेंगे।
डॉ. जयशंकर ने ट्वीट किया, “भारत और पाकिस्तान ने आज सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है। भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने मजबूत और स्पष्ट रुख पर अडिग है और भविष्य में भी बना रहेगा।”