रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक पल देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश कर एक नई परंपरा की शुरुआत की। यह पहली बार है जब किसी भारतीय मंत्री ने स्वयं लिखित 100 पन्नों का बजट सदन में प्रस्तुत किया, जो अब तक डिजिटल रूप में या टाइप किए हुए दस्तावेज़ के रूप में पेश किया जाता था।
ओपी चौधरी ने इस अनोखी पहल को परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि यह प्रामाणिकता और पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में अब तक केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट प्रस्तुत किए जाते थे, लेकिन इस बार इसे परंपरागत और अनूठे अंदाज में पेश किया गया। चौधरी की इस पहल को लोकतंत्र में नवाचार और परंपरा के संतुलन की मिसाल माना जा रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7