“भाषा की आड़ में राजनीति?” ममता बनर्जी का केंद्र पर हमला – ‘बच्चे तक को नहीं बख्शा गया!’
July 29, 2025 | by Nitesh Sharma

देश में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और निर्वासन के लिए चल रहे “ऑपरेशन पुशबैक” पर अब सियासी जंग छिड़ गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक वीडियो साझा कर केंद्र सरकार और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान की आड़ में बंगालियों को टारगेट किया जा रहा है और “भाषाई आतंक” फैलाया जा रहा है।
ममता ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो साझा किया, उसमें एक महिला और बच्चे की पिटाई का दावा किया गया है। ममता के मुताबिक, यह परिवार पश्चिम बंगाल के मालदा के चंचल से दिल्ली आया था और दिल्ली पुलिस ने इन्हें बेरहमी से पीटा।
पोस्ट में ममता बनर्जी ने लिखा:
“घृणित! भयानक! देखिए कैसे दिल्ली पुलिस ने एक प्रवासी बंगाली परिवार के बच्चे और उसकी मां को मारा। ये ‘भाषाई आतंक’ नहीं तो और क्या है? अब तो बच्चों को भी नहीं बख्शा जा रहा। देश को कहां ले जाया जा रहा है?”
इससे पहले टीएमसी की शहीद दिवस रैली में भी ममता ने बीजेपी पर भाषा और अस्मिता के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एनआरसी जैसी कोई प्रक्रिया राज्य में लागू करने की कोशिश हुई, तो टीएमसी उसका जोरदार विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि बंगालियों को वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिशें हो रही हैं।
हर वीकेंड पर आंदोलन का ऐलान
ममता ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि 27 जुलाई के बाद हर सप्ताहांत बंगालियों पर हो रहे कथित हमलों के खिलाफ प्रदर्शन करें। इसी क्रम में रविवार को राज्यभर में रैलियां निकाली गईं।
ममता बनर्जी का कहना है कि बांग्ला बोलने वालों को बांग्लादेशी कहकर प्रताड़ित किया जा रहा है। भाषा और पहचान के नाम पर अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी बंगाल की अस्मिता और सम्मान के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी।
सवाल बड़ा है – क्या यह सिर्फ सुरक्षा अभियान है या वाकई ‘भाषाई टारगेटिंग’?
अब यह मुद्दा सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एक राष्ट्रीय बहस का रूप लेता दिख रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7
RELATED POSTS
View all