Live Khabar 24x7

बांग्लादेश में बवाल: मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शाओन देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार

February 7, 2025 | by Nitesh Sharma

meher-afroz-shaon-1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
बांग्लादेश: बांग्लादेश की चर्चित अभिनेत्री, डायरेक्टर और सिंगर मेहर अफरोज शाओन को ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें गुरुवार शाम राजधानी के धानमंडी इलाके से हिरासत में लिया गया। शाओन, बांग्लादेश के प्रसिद्ध लेखक हुमायून अहमद की पत्नी हैं, और उनकी गिरफ्तारी से बांग्लादेश की राजनीति और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।

मोहम्मद यूनुस की आलोचना बनी गिरफ्तारी की वजह?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहर अफरोज शाओन ने अपने फेसबुक पेज पर मोहम्मद यूनुस के शासन और खासतौर पर उनके प्रेस सलाहकार की कड़ी आलोचना की थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। डिटेक्टिव ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रेजाउल करीम मलिक ने ‘ढाका ट्रिब्यून’ को बताया कि उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ जारी है।

परिवार भी विवादों में, पैतृक घर पर हमला

गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही, जमालपुर में शाओन के पैतृक घर पर भी हमला हुआ और आग लगा दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय निवासियों और छात्रों ने शाम करीब 6 बजे जमालपुर सदर उपजिला के नोरुंडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित उनके घर में आग लगा दी। यह घर उनके पिता इंजीनियर मोहम्मद अली का था, जिन्होंने पिछले चुनाव में अवामी लीग से टिकट मांगा था।

उनकी मां बेगम तहुरा अली दो बार आरक्षित महिला सीट से सांसद रह चुकी हैं, जबकि खुद मेहर अफरोज शाओन भी पिछले चुनाव में अवामी लीग के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं।

शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर भी हमला

इससे पहले, बुधवार को ढाका में उग्र भीड़ ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के घर में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, धनमंडी 32 में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए, जिन्होंने घर को तानाशाही का प्रतीक बताते हुए मुजीबवाद के निशान मिटाने की धमकी दी।

भीड़ ने शेख हसीना के खिलाफ नारेबाजी की, जो पिछले साल भारत में शरण लेने के बाद से बांग्लादेश नहीं लौटी हैं।

नेशनल अवॉर्ड विनर से विवादों तक

मेहर अफरोज शाओन, जो एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री, डायरेक्टर और प्लेबैक सिंगर भी हैं, को 2016 में फिल्म ‘कृष्णोपोक्खो’ के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का बांग्लादेश नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। लेकिन अब उनका नाम देशद्रोह के मामले से जुड़ गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

 

RELATED POSTS

View all

view all