Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सुर्खियों में आए इंजीनियर बाबा (अभय सिंह) ने हर किसी को हैरान कर दिया है। हरियाणा के रहने वाले अभय ने करोड़ों का पैकेज, कनाडा की शानदार जिंदगी और लग्जरी लाइफ को छोड़कर आध्यात्म का रास्ता अपनाया था। IIT एयरोस्पेस से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कनाडा में लाखों के पैकेज पर एयरोस्पेस इंजीनियर के रूप में काम किया।
लेकिन अब खबर है कि वे अचानक महाकुंभ का आश्रम छोड़कर कहीं चले गए हैं। साधुओं के मुताबिक, अभय नशे की लत में पड़ गए थे। उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ने के कारण जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने उन्हें आश्रम छोड़ने की सलाह दी। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है।
अभय की जिंदगी के उतार-चढ़ाव
अभय का सफर हमेशा से आसान नहीं था। बचपन में वे घर छोड़कर भाग जाना चाहते थे। पढ़ाई के लिए मुंबई जाने के बाद उन्होंने IIT में दाखिला लिया और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। कनाडा में शानदार नौकरी और ऊंचे पैकेज के बावजूद वे जीवन में खालीपन महसूस करने लगे।
डिप्रेशन और नींद की कमी ने उनकी मानसिक स्थिति पर गहरा असर डाला। अपने जीवन के मकसद को लेकर उलझन में घिरते गए। परिवारवालों ने भी उन्हें पागल कहना शुरू कर दिया, लेकिन इससे अभय पर कोई असर नहीं पड़ा। अंततः उन्होंने आध्यात्म का रास्ता चुना और महाकुंभ में पहुंचे।
लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर इंजीनियर बाबा कहां गए?
उनकी गायब होने की खबर से हर कोई हैरान है। क्या वे फिर से खुद की तलाश में निकल पड़े हैं, या यह उनके आध्यात्मिक सफर का कोई नया मोड़ है?