महाकुंभ 2025: रायपुर और जबलपुर से प्रयागराज के लिए चलेंगी विशेष कुंभ मेला ट्रेनें, मौनी अमावस्या पर 150 ट्रेनें चलाई जाएंगी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
महाकुंभ 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, और खासतौर पर पवित्र स्नानों के दौरान उत्साह में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस विशाल धार्मिक आयोजन के मद्देनज़र, रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, ताकि लोग आसानी से प्रयागराज पहुंच सकें।

महाकुंभ 2025: रायपुर और जबलपुर से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू

छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालुओं को कुंभ मेला की ओर यात्रा करने का अवसर मिलेगा, क्योंकि यहां से 5 खास स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन दुर्ग-कटनी-दुर्ग मार्ग के बीच चलेगी। ये कुंभ स्पेशल ट्रेनें 31 जनवरी, 5 और 28 फरवरी को ऑपरेट की जाएंगी, और साथ ही 14 फरवरी को भी ये ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

मौनी अमावस्या, जो इस वर्ष बुधवार को पड़ रही है, के महत्व को देखते हुए रेलवे ने खास तैयारी की है। इस दिन, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे, रेलवे ने प्रत्येक चार मिनट में स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।

महाकुंभ 2025: मौनी अमावस्या पर 150 स्पेशल ट्रेनें चलाकर कुंभ मेला पहुंचने की सुविधा

मौनी अमावस्या प्रमुख स्नान के दिन है, और इसी दिन सबसे ज़्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, इस दिन कम से कम 150 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले 2019 के अर्धकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर 85 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, और इस बार यह आंकड़ा दोगुना होने की उम्मीद जताई जा रही है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love