महापौर आरक्षण की प्रक्रिया फिर स्थगित
छत्तीसगढ़ में महापौर और नगर पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया को एक बार फिर टाल दिया गया है। पहले यह प्रक्रिया 27 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर नई तारीख घोषित कर दी गई है। संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
नई तारीख का ऐलान
महापौर आरक्षण की प्रक्रिया अब 7 जनवरी को आयोजित की जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग के निदेशक कुंदन कुमार ने 27 दिसंबर को आरक्षण नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं।
पहले भी हुआ था बदलाव
गौरतलब है कि इससे पहले महापौर आरक्षण के लिए 27 दिसंबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन इसे बदलते हुए अब 7 जनवरी को निर्धारित किया गया है। इस संबंध में संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने एक आधिकारिक सूचना भी जारी की है।
आधिकारिक आदेश की प्रति और विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की सूचना का अवलोकन किया जा सकता है।