Live Khabar 24x7

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर किसानों को बड़ी राहत, भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को स्वीकृत किया 60,800 मीट्रिक टन यूरिया

September 2, 2025 | by Nitesh Sharma

CM_Vishnudev_Sai_1740396968

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

Raipur: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से प्रदेश के किसानों को इस माह बड़ी राहत मिली है। भारत सरकार ने सितंबर 2025 के लिए छत्तीसगढ़ को कुल 60,800 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया है, जिसमें 58,100 मीट्रिक टन स्वदेशी और 2,700 मीट्रिक टन आयातित यूरिया शामिल है।अधिकारियों ने बताया कि राज्य में यूरिया की आपूर्ति लगभग 100 प्रतिशत स्वदेशी कंपनियों के माध्यम से होती है, इसलिए किसानों को इस माह कोई कमी नहीं होगी। पहले सप्ताह में कुल स्वदेशी आबंटन का लगभग 30-35 प्रतिशत, यानी करीब 20,000 मीट्रिक टन, किसानों को उपलब्ध कर दिया जाएगा।

आगामी 15 दिनों में लगभग 60 प्रतिशत यानी 35,000 मीट्रिक टन यूरिया और माह के अंत तक शेष मात्रा भी आपूर्ति कर दी जाएगी। राज्य सरकार ने सभी कंपनियों को समयबद्ध आपूर्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करने और किसानों की मांग के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए भारत सरकार के सहयोग का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि समय पर उपलब्ध यूरिया से खरीफ फसलें सुरक्षित रहेंगी और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

RELATED POSTS

View all

view all