रायपुर नगर निगम चुनाव: 46404 वोटों से मीनल चौबे की बढ़त बरकरार

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। डाक मतपत्रों की गणना के बाद अब EVM के वोटों की गिनती हो रही है। बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे 46,404 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।

मीनल चौबे ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “आज मेरे लिए बेहद खास दिन है। मैं रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। दोपहर 12 बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।”

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में से 2 पर भाजपा जीत दर्ज कर चुकी है। चिरमिरी और अंबिकापुर में भाजपा का कब्जा हो चुका है, जबकि 8 अन्य निगमों में मतगणना जारी है।

इस चुनाव में 79 मेयर उम्मीदवारों और 1,889 पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद था, जिसकी गणना जारी है। दोपहर 2 बजे तक सभी नगर निगमों में जीत-हार की तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

रायपुर नगर निगम मतगणना (तीसरा चरण – अद्यतन स्थिति)

🔹 कुल मत: 15,00,087
🔹 मीनल चौबे (भाजपा): 93,958
🔹 दीप्ति दुबे (कांग्रेस): 47,554
🔹 बीजेपी की बढ़त: 46,404


Spread the love