Live Khabar 24x7

रायपुर में कोरोना के पांच नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 29 — अब तक नहीं हुई कोई मौत

June 24, 2025 | by Nitesh Sharma

17188-90229742-3715624578508073-1282864614865895424-n-1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। अब तक कुल 95 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 60 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। राहत की बात यह है कि रायपुर में अब तक कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर में अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है और यहां जनसंख्या घनत्व भी अधिक है, इसलिए राजधानी में केस अपेक्षाकृत ज्यादा हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और जांच कर रही हैं। डॉ. चौधरी ने आम नागरिकों से अपील की है कि सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं और इलाज शुरू करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर घर में भी मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें। इस बीच, राजनांदगांव में बीते 20 दिनों में दो मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी हैं। दोनों मृतक पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे, और संक्रमण के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है।

RELATED POSTS

View all

view all