रायपुर: चुनाव के माहौल में रायपुर के अनुपम नगर इलाके में सनसनीखेज डकैती की वारदात से हड़कंप मच गया। खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताने वाले बदमाशों ने आर्मी की वर्दी में घर में घुसकर करीब 60 लाख रुपये और कीमती सामान लूट लिया।
घटना के दौरान अपराधियों ने घर के तीन सदस्यों—दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बना लिया और बेखौफ लूटपाट को अंजाम दिया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, थाना खम्हारडीह पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई। मौके से कुछ सुराग जुटाए गए हैं, और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम जारी है। पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर रही है।
इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस पर अपराधियों को जल्द पकड़ने का दबाव भी बढ़ गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7