रायपुर में प्रेम प्रसंग के चलते महिला की निर्मम हत्या, मास्टरमाइंड नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। धरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहंदी में एक महिला का सड़ा-गला अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली कि खेत में पड़ा शव कुत्तों द्वारा नोंचा जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की टीम ने तत्काल जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने और धारदार नुकीली वस्तु से चोट पहुंचाने की पुष्टि हुई।

शुरुआती जांच में मृतका की पहचान सरिता यादव (24 वर्ष), निवासी ग्राम खौली, थाना खरोरा के रूप में हुई। परिजनों और पति से पूछताछ के दौरान प्रेम प्रसंग की बात सामने आई। तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग, समीर निषाद उर्फ भूरू और कोमल धीवर को हिरासत में लिया।

हत्या की साजिश और वारदात का खुलासा

जांच में सामने आया कि मृतका के प्रेमी रहे किशोर को उसके किसी अन्य व्यक्ति से बात करने की जानकारी मिली, जिससे नाराज होकर उसने 20 मार्च 2025 की रात सरिता को खेत में मिलने बुलाया। वहां पहले से मौजूद आरोपी समीर और कोमल ने नाबालिग के साथ मिलकर स्टील के नुकीले चम्मच से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को खेत में फेंक दिया और मृतका का मोबाइल कोमल को सौंप दिया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चम्मच, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की। जांच में यह भी पता चला कि मुख्य आरोपी नाबालिग पहले भी दुष्कर्म के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में रह चुका था।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love