रायपुर में मेयर के बेटे ने सड़क पर मनाया जन्मदिन, हाईकोर्ट की चेतावनी के बावजूद कानून तोड़ा

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
रायपुर: रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे ने सड़क पर जन्मदिन मनाकर विवाद खड़ा कर दिया। 27 फरवरी की रात चंगोरा भाटा इलाके में उन्होंने सड़क पर केक काटा और आतिशबाजी की। यह घटना हाईकोर्ट की चेतावनी और मुख्य सचिव (CS) अमिताभ जैन के सख्त निर्देशों के बावजूद हुई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें मेहुल अपने दोस्तों के साथ सड़क पर केक काटते और आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी और कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।

कानूनी कार्रवाई के निर्देश

मुख्य सचिव ने सड़क जाम कर जन्मदिन मनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके तहत एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी।

पुलिस के अनुसार, ऐसा करना दंडनीय अपराध है, जिसमें एक माह की सजा और 5,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इससे पहले भी रायपुर में सड़क पर जन्मदिन मनाने वालों पर कार्रवाई हुई है।

हाईकोर्ट की फटकार

30 जनवरी को रायपुरा चौक पर सड़क पर कार खड़ी कर केक काटने और आतिशबाजी करने के मामले में हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई आम आदमी ऐसा करता, तो उसे गुंडा-बदमाश बताकर जेल भेज दिया जाता।

इस घटना के बाद कांग्रेस ने भी कार्रवाई की मांग की है, जबकि रायपुर कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर जन्मदिन न मनाएं, अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love