रूस का यूक्रेन पर कहर बरपाता हमला: 18 इमारतें तबाह, 3 की मौत, 21 घायल
June 7, 2025 | by Nitesh Sharma

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में एक बार फिर रूस ने यूक्रेन के खारकीव शहर पर भीषण ड्रोन और मिसाइल हमला किया है। यह हमला रूस की ओर से जारी लगातार हमलों की श्रृंखला में एक और घातक कड़ी बनकर सामने आया है। खारकीव के मेयर इगोर टेरेखोव ने बताया कि हमले में 18 बहुमंजिला इमारतें और 13 निजी मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रूस ने इस हमले में 48 ‘शहीद ड्रोन’, 2 मिसाइलें और 4 एरियल ग्लाइड बम का इस्तेमाल किया। एरियल ग्लाइड बम की गिनती बेहद घातक हथियारों में होती है, जो सटीक निशाना साधकर भारी तबाही मचाते हैं। इस हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेनी स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
यूक्रेन की ओर से हुआ था जबर्दस्त हमला
रूस का यह जवाबी हमला यूक्रेन के हालिया ड्रोन हमले के बाद सामने आया है। कुछ दिनों पहले, यूक्रेन ने 117 मानव रहित एरियल व्हीकल्स (ड्रोन) के जरिए रूस के चार एयरबेस को निशाना बनाया था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ओपन-सोर्स विश्लेषकों द्वारा जारी सैटेलाइट तस्वीरों में देखा गया कि इन हमलों में कई रूसी बमवर्षक विमान या तो पूरी तरह नष्ट हो गए या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। रूस और यूक्रेन के बीच यह संघर्ष अब और भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है, जहां दोनों ओर से अत्याधुनिक तकनीकों और हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है, और आम नागरिक इसकी सबसे बड़ी कीमत चुका रहे हैं।
RELATED POSTS
View all