Live Khabar 24x7

लखनऊ बैंक लूट मामले में दो आरोपी मुठभेड़ में ढेर: यूपी पुलिस

December 24, 2024 | by Nitesh Sharma

encounter_967b1e161b6e492330488b3be49a3dae

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

लखनऊ/गाजीपुर: इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में हुई लूट के मामले में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में किसान पथ के पास हुई मुठभेड़ में सोबिंद कुमार (26) मारा गया, जबकि गाजीपुर पुलिस और स्वाट टीम ने दूसरी मुठभेड़ में सनी दयाल (28) को ढेर कर दिया।

लखनऊ के चिनहट के एसीपी राधा रमण सिंह ने जानकारी दी कि बिहार निवासी सोबिंद कुमार बैंक लूट का वांछित आरोपी था। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि सोमवार रात करीब पौने 12 बजे चिनहट थाने और अपराध शाखा की टीम ने जलसेतु चौकी के पास जांच के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका। कार सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की।

इस मुठभेड़ में सोबिंद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल, कारतूस, नकदी और सोना-चांदी बरामद किया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

दूसरी घटना में, गाजीपुर पुलिस और स्वाट टीम ने मंगलवार को 25,000 रुपये के इनामी अपराधी सनी दयाल को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने बताया कि संदिग्धों को रोकने की कोशिश के दौरान वे भागने लगे। पीछा करने पर कुतुबपुर के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें सनी दयाल घायल हो गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

रविवार को इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में लूट की घटना हुई थी। अपराधियों ने दीवार तोड़कर बैंक में प्रवेश किया और 40 लॉकर से सामान लूट लिया। बैंक प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा उपायों के बावजूद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।

इससे पहले, सोमवार को पुलिस ने तीन संदिग्धों—अरविंद कुमार (घायल), बलराम और कैलाश को गिरफ्तार किया था। ये सभी बिहार के निवासी हैं। अन्य आरोपी सोबिंद कुमार, सनी दयाल, मिथुन कुमार और विपिन वर्मा फरार थे, जिनमें से दो को मुठभेड़ों में मार गिराया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all