Live Khabar 24x7

लमानी रेलवे क्रॉसिंग पर आधे घंटे तक खड़ी रही मालगाड़ी, जाम में फंसे सैकड़ों लोग – ओवरब्रिज की मांग फिर हुई तेज

July 25, 2025 | by Nitesh Sharma

image-2025-07-25T160116.656

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

लमानी/रायपुर। लमानी रेलवे क्रॉसिंग एक बार फिर अव्यवस्था और लापरवाही का शिकार बनी, जब गुरुवार को एक मालगाड़ी करीब 30 से 45 मिनट तक रेलवे फाटक पर खड़ी रही। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन भारी जाम में फंसे रहे।

सबसे हैरानी की बात यह रही कि इस पूरी स्थिति की जानकारी खुद स्टेशन मास्टर को भी नहीं थी। जब मीडिया ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए जांच का आश्वासन दिया। कुछ देर बाद फाटक खोला गया और ट्रैफिक धीरे-धीरे सामान्य हुआ।

जाम में फंसे एक वाहन चालक ने नाराजगी जताते हुए कहा, “पिछले आधे घंटे से फंसे हैं, न आगे बढ़ सकते हैं, न पीछे जा सकते हैं। दोनों तरफ लंबी लाइन है। ये रोज़ की कहानी हो गई है।”

यह क्रॉसिंग न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि बीजापुर, हैदराबाद, दंतेवाड़ा और रायपुर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके बावजूद वर्षों से ओवरब्रिज की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई नई घटना नहीं है। कई बार एंबुलेंस भी इसी क्रॉसिंग पर फंस चुकी है, जिससे मरीजों की जान तक खतरे में पड़ी है। “यह सिर्फ जाम नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी है,” – एक नागरिक ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा।

अब सवाल उठता है – आखिर कब तक इस लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा? और कब मिलेगा इस क्रॉसिंग को एक स्थायी समाधान – एक ओवरब्रिज?

RELATED POSTS

View all

view all