Live Khabar 24x7

रायपुर-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: अब सिर्फ 7 घंटे में 410 किमी का सफर!

January 28, 2025 | by Nitesh Sharma

download-2025-01-28T105120.023-1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
वंदे भारत एक्सप्रेस (रायपुर): छत्तीसगढ़ के रायपुर और मध्य प्रदेश के जबलपुर के बीच यात्रा अब और भी तेज़, आरामदायक और सुविधाजनक होने जा रही है, क्योंकि भारतीय रेलवे इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रहा है। यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन गोंदिया के रास्ते चलेगी और 410 किलोमीटर की दूरी केवल 7 घंटे में तय करेगी। वर्तमान में, अमरकंटक एक्सप्रेस के जरिए यह सफर कटनी के रास्ते किया जाता है, जिसमें अधिक समय लगता है। इस नई ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को न केवल कम समय में अपनी मंज़िल तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी, बल्कि उन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस की आधुनिक सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।

प्रस्तावित समय सारणी के अनुसार, यह ट्रेन सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी और रायपुर से दोपहर 1:20 बजे रवाना होकर जबलपुर रात 8:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह सुबह 5:00 बजे जबलपुर से चलेगी और 11:55 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का मार्ग राजनांदगांव, गोंदिया, बालाघाट और नैनपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगा, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस: गोंदिया के रास्ते चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, व्यापार और यात्रा को मिलेगी नई गति

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह सेवा व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी। पश्चिम-मध्य रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य राघवेंद्र पटेल ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से रायपुर और जबलपुर के बीच आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी और व्यापार को मजबूती मिलेगी। साथ ही, गोंदिया से नागपुर के बेहतर कनेक्शन होने के कारण नागपुर जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी। फिलहाल रेलवे बोर्ड ने समय सारणी के प्रस्ताव की मांग की थी, जिसे पश्चिम-मध्य रेलवे मुख्यालय पहले ही भेज चुका है। मंज़ूरी मिलते ही यह ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी। इससे यात्रियों को तेज़, सुगम और आरामदायक यात्रा का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all