वक्फ बोर्ड या भू-माफियाओं का बोर्ड? एक-एक इंच जमीन वापस लाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प
January 10, 2025 | by Nitesh Sharma

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वक्फ के नाम पर कब्जा की गई हर एक इंच जमीन को वापस लिया जाएगा। एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित ‘महाकुंभ महासम्मेलन’ में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सनातन धर्म की परंपरा और विश्वास प्रणाली विश्व की सबसे प्राचीन और उच्चतम संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती है, जिसकी तुलना किसी भी धर्म या संप्रदाय से नहीं की जा सकती।
वक्फ बोर्ड पर सवाल उठाते हुए योगी ने कहा, “यह समझना मुश्किल है कि यह वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड।” उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध रूप से ली गई जमीन को वापस लेकर उसका उपयोग गरीबों के लिए आवास, शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल बनाने के लिए करेगी। योगी ने कहा, “हम एक-एक इंच जमीन वापस लेकर जनकल्याण के कामों में लगाएंगे।”
उन्होंने सनातन धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “सनातन धर्म का कद आकाश से भी ऊंचा और इसकी गहराई समुद्र से भी अधिक है। इसकी तुलना किसी भी अन्य संप्रदाय या धर्म से नहीं की जा सकती।”
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके नेताओं पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वे डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों को बनाए रखने में असफल रहे हैं। संभल में धार्मिक स्थलों को लेकर विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुराणों में संभल को भगवान विष्णु के दसवें अवतार, कल्कि के जन्मस्थान के रूप में बताया गया है।
योगी ने धार्मिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण और नुकसान की निंदा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अदालत के आदेश के आधार पर निर्णायक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, “दंगाइयों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि कानून के खिलाफ कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
RELATED POSTS
View all