वाशिंगटन में बड़ा हवाई हादसा: यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर की टक्कर, 28 शव बरामद

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

अर्लिंग्टन (अमेरिका): वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार रात एक दर्दनाक हवाई दुर्घटना घटी। एक यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर की टक्कर में सवार सभी 60 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों की जान जाने की आशंका जताई जा रही है। अब तक 28 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें से एक शव हेलीकॉप्टर में सवार व्यक्ति का है।

अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन डफी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हुए अमेरिकन एयरलाइंस के विमान का मलबा तीन हिस्सों में विभाजित होकर पोटोमैक नदी में गिरा। इसके बाद बचाव अभियान बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया गया। वाशिंगटन डीसी के अग्निशमन प्रमुख जॉन डोनले ने बताया कि विमान और हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

वाशिंगटन डीसी की महापौर बोसर बोलीं – “हम अपने नागरिकों की तलाश जारी रखेंगे”

घटनास्थल पर गोताखोरों की टीमें और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर शवों की तलाश में जुटे हैं। बचाव कार्य के दौरान की तस्वीरों में नदी में डूबे हुए विमान के डैनों के चारों ओर बचाव नौकाएं देखी गईं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि विमान का मुख्य ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया की महापौर म्यूरियल बोसर ने बयान दिया, “हम अपने नागरिकों की तलाश जारी रखेंगे।” वहीं, कंसास के सीनेटर रोजर मार्शल ने कहा, “जब एक व्यक्ति मरता है तो यह एक त्रासदी होती है, लेकिन जब इतने सारे लोग एक साथ अपनी जान गंवा देते हैं, तो यह असहनीय दुःख है।” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि सेना का ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर फोर्ट बेलवोइर में तैनात था और वह प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसमें तीन सैनिक सवार थे, जिनमें से एक का शव बरामद किया जा चुका है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 5342 कंसास के विचिटा से उड़ान भर रही थी और इसमें फिगर स्केटिंग करने वाले खिलाड़ियों का एक दल, उनके प्रशिक्षक और परिजन भी सवार थे। यह दल अमेरिकी फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप के प्रशिक्षण शिविर से लौट रहा था। क्रेमलिन के अनुसार, विमान में रूसी फिगर स्केटर एवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नाओमोव भी थे, जिन्होंने 1994 में विश्व चैंपियनशिप में युगल खिताब जीता था।

वाशिंगटन में बड़ा हवाई हादसा: 1982 के पोटोमैक नदी हादसे की दिला दी याद, जिसमें 78 लोग मारे गए थे

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के मुताबिक, दुर्घटना बुधवार रात करीब 9 बजे हुई, जब विमान रीगन हवाई अड्डे के रनवे पर उतरनेकी प्रक्रिया में था और उसी समय सैन्य हेलीकॉप्टर उसकी रास्ते में आ गया। अंतिम क्षणों में हवाई यातायात नियंत्रकों ने हेलीकॉप्टर से पूछा था कि क्या उसे विमान दिखाई दे रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद दोनों टकरा गए। यह घटना 1982 में पोटोमैक नदी में हुए एयर फ्लोरिडा विमान हादसे की याद दिलाती है, जिसमें 78 लोग मारे गए थे। उस हादसे का कारण खराब मौसम था, जबकि इस बार जांचकर्ताओं को टक्कर के तकनीकी कारणों की तलाश करनी होगी।

अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ रॉबर्ट इसोम ने इस दुर्घटना पर “गहरा दुख” जताया और कहा कि कंपनी पीड़ितों के परिवारों की सहायता पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह हादसा अमेरिकी विमानन इतिहास में एक और दुखद अध्याय जोड़ता है। जांचकर्ताओं को अब यह पता लगाना होगा कि आखिर विमान और हेलीकॉप्टर के बीच यह टक्कर कैसे हुई और क्या इसे टाला जा सकता था।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love