Live Khabar 24x7

संसद धक्का-मुक्की मामला: SIT टीम गठित, क्राइम ब्रांच जांच में जुटी

December 21, 2024 | by Nitesh Sharma

संसद-में-धक्का-मुक्की-केस-की-जांच-करेगी-क्राइम-ब्रांच-राहुल

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
नई दिल्ली: संसद में सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के मामले की जांच अब तेज हो गई है। यह मामला पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। जांच की जिम्मेदारी चाणक्यपुरी स्थित ISC यूनिट को सौंपी गई है, जिसके लिए 7 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।

संसद धक्का-मुक्की मामला: घटना में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए थे, जिनका आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों से शिकायतें दर्ज की गई थीं। भाजपा के तीन सांसदों ने लिखित शिकायत दी, जिस पर गुरुवार रात एफआईआर दर्ज हुई। वहीं, कांग्रेस ने भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिसे पुलिस कानूनी तौर पर जांच रही है।

SIT टीम में 2 एसीपी, 2 इंस्पेक्टर और 3 सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं, जो सीधे डीसीपी को रिपोर्ट करेंगे। क्राइम ब्रांच ने संसद प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज के लिए अनुरोध किया है। मामले से जुड़ी एफआईआर और जांच की फाइल जल्द ही क्राइम ब्रांच को सौंपे जाने की प्रक्रिया चल रही है।

इस घटना को राजनीतिक और सुरक्षा दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। जांच को निष्पक्ष और तेज़ी से पूरा करने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से काम कर रही है।

RELATED POSTS

View all

view all