संसद भवन के पास शख्स ने खुद को आग लगाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
दिल्ली के नए संसद भवन के पास रेलवे भवन के सामने बुधवार दोपहर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया।

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर 3:35 बजे इस घटना की सूचना मिली। तुरंत एक दमकल वाहन को मौके पर भेजा गया। संसद की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने युवक को राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मौके से एक अधजला सुसाइड नोट, पेट्रोल, जला हुआ बैग और जूता बरामद किया गया है। जिस स्थान पर युवक ने खुद को आग लगाई, वहां बैरिकेडिंग कर दी गई है। फिलहाल युवक की पहचान और घटना के पीछे की वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है।


Spread the love