भूख हड़ताल के आठवें दिन तिहाड़ जेल में बंद सांसद राशिद इंजीनियर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

श्रीनगर: बारामूला से सांसद और अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) के प्रमुख राशिद इंजीनियर की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। तिहाड़ जेल में बंद राशिद इंजीनियर बीते आठ दिनों से भूख हड़ताल पर हैं, जिसके चलते उनकी हालत नाजुक हो गई। गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

AIP ने जताई चिंता, सरकार से की अपील

अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रवक्ता इनामुल नबी ने सांसद की खराब सेहत पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा, “राशिद इंजीनियर इंसाफ की लड़ाई में अडिग हैं, लेकिन उनकी बिगड़ती हालत चिंताजनक है। हम प्रशासन से अपील करते हैं कि उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं।”

न्याय की मांग के साथ बढ़ रहा समर्थन

AIP लगातार अपने नेता के समर्थन में आवाज उठा रही है। प्रवक्ता इनामुल नबी ने कहा, “हमारी मांग है कि सरकार इस मामले पर तत्काल ध्यान दे। इंसाफ न सिर्फ होना चाहिए, बल्कि दिखना भी चाहिए।” पार्टी ने सांसद के साथ मानवीय व्यवहार की मांग करते हुए न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास जताया है।

हाई कोर्ट में दायर की याचिका

राशिद इंजीनियर ने कस्टडी पैरोल की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, ताकि वह संसद के बजट सत्र में शामिल हो सकें। हाई कोर्ट ने इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

2019 से तिहाड़ में बंद हैं राशिद इंजीनियर

गौरतलब है कि राशिद इंजीनियर 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में उन्होंने जेल में भूख हड़ताल शुरू की, जो अब आठवें दिन में पहुंच चुकी है। बिगड़ती हालत के चलते जेल प्रशासन को उन्हें आनन-फानन अस्पताल ले जाना पड़ा। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि सरकार और न्यायपालिका इस मामले पर क्या रुख अपनाते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love