सीएम साय का कांग्रेस पर तंज, बोले- “हार के बाद सिर्फ बयानबाजी बची है”
February 24, 2025 | by Nitesh Sharma

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब सिर्फ बोलने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। चारों चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस पूरी तरह हाशिए पर चली गई है।
राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण
विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को और सशक्त किया गया है और किसानों के चेहरे पर संतोष झलक रहा है। ट्राइबल संग्राहकों को भी उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सरकार प्रदेश में विकास कार्यों को और गति दे रही है। हालांकि, उनके अभिभाषण के दौरान विपक्ष की ओर से विरोध जताया गया।
बघेल ने अभिभाषण पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने अनमने ढंग से अभिभाषण पढ़ा और पिछली सरकार के कामों को बस कॉपी-पेस्ट कर दिया गया है। बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि महतारी वंदन योजना को छोड़कर प्रदेश में बाकी सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7
RELATED POSTS
View all