Live Khabar 24x7

सोनिया गांधी के ‘पुअर लेडी’ बयान पर बवाल, बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

January 31, 2025 | by Nitesh Sharma

navbharat-times

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

Budget Session 2025 : बजट सत्र के पहले ही दिन सियासी गलियारों में हलचल मच गई जब कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के एक बयान ने विवाद को जन्म दे दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी ने टिप्पणी की कि “राष्ट्रपति अपने अभिभाषण के अंत में काफी थक चुकी थीं। पुअर लेडी, मुझे उनके बारे में काफी बुरा लगा।”

उनके इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जोरदार पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर आदिवासी विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु देश की सर्वोच्च संवैधानिक पद पर हैं और उनके लिए ‘पुअर थिंग’ जैसी टिप्पणी कांग्रेस की असली मानसिकता को उजागर करती है।”

Budget Session 2025 : सोनिया गांधी के बयान पर क्यों भड़की बीजेपी?

दरअसल, राष्ट्रपति मुर्मु ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था, जिसके बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संसद भवन परिसर में खड़े होकर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा कि “राष्ट्रपति अपने भाषण में एक ही बात बार-बार दोहरा रही थीं।” इसके बाद सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति की थकान का जिक्र करते हुए उन्हें “पुअर लेडी” कह दिया।

बीजेपी ने इसे आदिवासी विरोधी और अपमानजनक करार दिया है। जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी के इस बयान को “गरीब विरोधी मानसिकता” बताते हुए कांग्रेस से राष्ट्रपति और पूरे आदिवासी समुदाय से माफी मांगने की मांग की।

संबित पात्रा और अन्य नेताओं ने भी किया हमला

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तो राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी ही असली ‘पुअर थिंग’ हैं, जिन्हें कांग्रेस बार-बार लॉन्च करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह लॉन्च नहीं हो पा रहे।”

वहीं, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी सोनिया गांधी की टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “कभी कांग्रेस एक राष्ट्रवादी पार्टी हुआ करती थी, लेकिन अब वह वामपंथी विचारधारा से ग्रसित हो गई है।”

कांग्रेस का बचाव, लेकिन क्या यह काफी होगा?

हालांकि, कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने यह बयान किसी नकारात्मक भावना से नहीं दिया था। लेकिन बीजेपी इसे कांग्रेस की “वंचित और आदिवासी विरोधी मानसिकता” बता रही है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस इस बयान से उठे राजनीतिक तूफान को कैसे संभालती है और क्या सोनिया गांधी इस पर कोई सफाई देती हैं या नहीं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

 

RELATED POSTS

View all

view all