स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर के बाहर फेंका कूड़ा, पुलिस ने हिरासत में लिया
January 30, 2025 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की बागी सांसद स्वाति मालीवाल को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फैलाने के बाद गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस घटना के मद्देनजर केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेड लगाए गए और अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है। किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
स्वाति मालीवाल, जो कि आप की राज्यसभा सांसद हैं, पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगातार हमलवार रही हैं। वह दिल्ली की विभिन्न समस्याओं, जैसे कि सड़क, सीवर, सफाई, पानी आदि को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेर रही हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ हमले और तेज कर दिए हैं। आज उन्होंने सड़क से कूड़ा भरकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर फेंका, और खुद भी फावड़ा लेकर गाड़ियों से कूड़ा निकालकर उसमें डाला।
इससे पहले, मालीवाल अपने समर्थकों के साथ विकासपुरी पहुंची और वहां सड़क से कूड़ा उठाकर गाड़ियों में भरवाया। उन्होंने गाड़ियों पर “केजरीवाल का कूड़ा” के बैनर लगाए। मालीवाल ने एक्स पर लिखा, “विकासपुरी में सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हैं। ये सारा कूड़ा उठाकर केजरीवाल जी के घर फेंकने जा रही हूं। जो गंदगी और बदबू दिल्ली वाले रोज झेलते हैं, आज उसे केजरीवाल झेलेंगे।”
आपको यह भी बता दें कि स्वाति मालीवाल इससे पहले बोतल में गंदा पानी लेकर भी केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच चुकी हैं। पिछले साल, मालीवाल अरविंद केजरीवाल के घर उनसे मिलने गईं थीं, जहां उनके निजी सचिव बिभव कुमार ने उनसे मारपीट की। इस घटना के बाद से मालीवाल और पार्टी के मुखिया के बीच अनबन जारी है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।
जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY
👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7
RELATED POSTS
View all