लोकसभा चुनाव में 1,20,092 नए वोटर्स करेंगे वोट, मतदाता सूची का किया गया अंतिम प्रकाशन, CEO रीना बाबा साहेब कंगाले ने दी जानकारी…

Spread the love

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीट के लिए आज राज्य के सभी 24109 मतदान केंद्रों, ईआरओ/एईआरओ कार्यालय में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 थी। इस प्रकार अंतिम प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या में 1,20,092 की वृद्धि हुई है। प्रारंभिक प्रकाशन में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 4,94,452 मतदाता थे, जो अंतिम प्रकाशन में कुल 5,77,184 हो गए हैं, जो की कुल मतदाताओं की संख्या का 2.81 प्रतिशत है। इस प्रकार इस आयु वर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 82732 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

Read More : CG News : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले होंगी सम्मानित, दिया जाएगा बेस्ट परफार्मिंग स्टेट का अवार्ड्

निर्वाचन नामावली में 20 से 29 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 47 लाख 11 हजार 690 है, जो की कुल मतदाताओं की संख्या का 22.96 प्रतिशत है। वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 4,14,196 नए मतदाताओं के फॉर्म 6 के आधार पर नाम जोड़े गए हैं तथा कुल 3,23,602 नाम को फॉर्म 7 के आधार नियमानुसार विलोपित किया गया है। इस प्रकार पुनरीक्षण के दौरान कुल 90596 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं 80 प्लस आयु वर्ग की संख्या 2,03,326 है। अंतिम प्रकाशन की फोटो रहित मतदाता सूची कार्यालय की वेबसाइट में भी आज अपलोड कर दी गई है। आम जनता मतदान केंद्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर इसका अवलोकन कर सकते हैं।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *