Live Khabar 24x7

Breaking News: 15 लाख की लूट निकली फर्जी, MCX में घाटा पूरा करने के लिए कारोबारी ने रची साजिश

August 12, 2025 | by Nitesh Sharma

BeFunky-design-7-1024×576

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र में बोरवेल पार्ट्स कारोबारी से 15 लाख की लूट की सनसनीखेज कहानी झूठी साबित हुई है। रायपुर SP लाल उमेद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि शिकायतकर्ता चिराग जैन बार-बार अपने बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर चिराग ने स्वीकार किया कि MCX में हुए भारी नुकसान और कर्ज के दबाव के कारण उसने यह मनगढ़ंत कहानी गढ़ी और पुलिस में फर्जी शिकायत दर्ज कराई।

अब पुलिस ने चिराग जैन के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैसे खुला राज़
बता दें कि चिराग जैन, सेक्टर-5 देवेंद्र नगर स्थित श्री. इंटरप्राइजेज के संचालक हैं। उन्होंने 11 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात बाइक सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोका और 15 लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। शिकायत के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 6 टीमों के साथ नाकेबंदी की, 700 CCTV फुटेज खंगाले और 3 संदिग्धों पर लूट की धाराओं में FIR भी दर्ज की।

लेकिन चिराग के लगातार बदलते बयानों ने पुलिस के शक को गहरा किया, और पूछताछ में सच सामने आ गया — पूरी कहानी महज एक साजिश थी, ताकि MCX में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all