कोरबा। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना के टीआई और एएसआई पर निलंबन की कार्यवाही की है। बता दें कि कुछ दिन पहले आरक्षक नंदलाल सारथी को 50 हजार की मांग किए जाने के मामले में एसपी ने निलंबित किया था। वहीं कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक तेज यादव व एएसआई कुंवर साय पैकरा को भी निलंबित कर दिया गया है।
Read More : Suspended : राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, 3 DEO को किया सस्पेंड, विधानसभा में गूंजा था मामला…
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी और एएसआई के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उनके द्वारा एक युवक को बिना किसी अपराध के 24 घंटे से अधिक वक्त तक थाने में पुलिस कस्टडी में रखा गया। थानेदार ने इस बात की जानकारी किसी सीनियर अधिकारी को भी देना उचित नही समझा गया। इस बात की जानकारी लगते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जांच के बाद थानेदार और एक एएसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।