Live Khabar 24x7

20 Rupees Old Note : ये 20 रुपये का नोट बदल सकती है आपकी किस्मत, जानें क्या है खास…

March 2, 2024 | by livekhabar24x7.com

20 Rupees Old Note

20 Rupees Old Note : इन दिनों पुराने व एंटिक कलेक्शन का खूब क्रेज देखा जाता है। क्या आप भी पुराने नोट और एंटिक कलेक्शन के शौकिन हैं। तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आनलाईन साइटों के माध्यम से पुराने नोटों व एंटिक पीस की बड़े पैमान पर की जाने लगी है। जो मार्केट से पूरी तरह हट गये हैं। साथ ही जिन्हें आरबीआई ने रेयर नोट की श्रेणी में डाल दिया है। ऐसे नोटों को बेचकर लोग मालामाल हो रहे हैं। अगर आपके पास भी ऐसे नोट हैं तो आप देरी बिल्कुल मत करिये। तुरंत बेचकर अपनी सारी गरीबी दूर सकते हैं।

अपने इस पुराने नोट के बदले झोली भर भरकर नोट ले जा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक खास नोट के बारे में बताने जा रहे हैं। 20 रुपये का लाल कलर का पुराना लंबा नोट आपकी गरीबी दूर सकती है। इस 20 रुपये के नोट को बिक्री करके 5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। इन ऐसे नोटों को लोग धड़ाधड़ बेच रहे हैं।

इस खास नोट के कटा-फटा पुराना नोट आपकी सारी परेशानी दूर कर सकता है। इस पुराने 20 रुपये के नोट में 786 नंबर लिखा होना चाहिये। 786 नंबर का समाज विशेष में बड़ा महत्व है। जिसके चलते इस नोट का काफी डिमांड देखा जा रहा है। 786 नंबर को मुस्लिम समाज के लोग बड़ा ही पवित्र मानते हैं। जिसके चलते अपने पूजा घर या संस्थान में रखना शुभ मानते हैं।

अगर आपके पास ऐसा पुराना 20 रुपये का नोट है। तो आपको quikr, coinbazar या फिर Ebay जैसी साइटों में विजिट करना होगा। जहां अपने आपको क्रेता के रूप में रजिस्टर्ड करना होगा। रजिस्टर्ड करते समय मोबाइल नंबर डालना न भूलें। साथ ही अपनी पूरी जानकारी सहीं-सहीं अपलोड करें। जिससे आपसे संपर्क किया जा सके। और अपने नोट को बेच सकें।

RELATED POSTS

View all

view all