2000 Note Ban : छत्तीसगढ़ में 2000 के नोट के सर्क्युलेशन बैन का बड़ा असर, पेट्रोल पंप पर अब शर्तों में होगी लेनदेन

Spread the love

 

धमतरी। 2000 Note Ban : आरबीआई की ओर से 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया है। RBI ने बैंक से 2000 नोट को बदलने के लिए सितंबर तक का समय दिया है। जिससे देशभर में भीड़ तो नहीं लग रही, लेकिन लोगों में इसे लेकर चिंताए होने लगी है। जनता किसी दिक्कत का सामने करने से ना करें इसके लिए वह अभी से 2000 के नोटों को खर्चा करने का प्रयास।

हाल में छत्तीसगढ़ के धमतरी के एक पेट्रोल पंप से सामने आया यही। पेट्रोल पंप के संचालक ने नोटिस चस्प दिया है। इसमें बताया गया है कि समस्त सम्मानीय ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार/आरबीआई के निर्देशानुसार दिनांक 30/9/2023 तक 2000 रुपए के करेंसी नोट केवल 2000 अथवा इससे अधिक की खरीद पर ही स्वीकार्य हैंं।

करेंसी को बदलने जाने का प्रावधान बैंक तक ही सीमित है। पेट्रोल पंप पर 50 या 100 रुपए की खरीद पर भुगतान 2000 के करेंसी नोट से नहीं किया जा सकेगा।

लोगों ने 2000 के छुट्टे कराने का जरिया पेट्रोल पंप को बना लिया है। ऐसे में अधिकतर ग्राहक 50 या 100 रुपया के पेट्रोल के लिए 2000 के नोट दे रहे है। जिस वजह से पेट्रोल पंप संचालक ने यह सूचना चिपकाई है।

 

 


Spread the love