2024 Paris Olympics : आज देश को मिलेगा एक और पदक! मनु-सरबजोत की जोड़ी के पास कांस्य जीतने का मौका, दक्षिण कोरिया से होगा मुकाबला

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

पेरिस। 2024 Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के लिए सोमवार का दिन कुछ खास नहीं रहा। निशानेबाजी में भारत के हाथ से दो पदक फिसल गए। पुरुषों की 10 मीटर राइफल स्पर्धा के फाइनल में अर्जुन बाबुता चौथे स्थान पर रहे। जबकि इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में रमिता जिंदल 145.3 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं।

आज मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेंगी। मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रही। अब भारतीय जोड़ी का सामना कांस्य पदक के लिए कोरिया के जिन ये हो और वोन्हो ली से मुकाबला होगा। भारतीय जोड़ी ने तीन सीरीज में 580 अंक हासिल किए।

Read More : Paris Olympics 2024 : आज से पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा, PM मोदी और CM साय ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

टेनिस: भारत पदक की रेस से बाहर
सुमित नागल के पुरुष एकल में हार के बाद रोहन बोपन्ना और एन बालाजी की जोड़ी को युगल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही भारत की टेनिस में पदक की उम्मीदें खत्म हो गई। मंगलवार को रोहन बोपन्ना और बालाजी की जोड़ी को अपने पहले ही मुकाबले में फ्रांस के गाएल मोनफिल्स और एर्डोड रोजर वेसलिन के खिलाफ 5-7, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।


Spread the love