26th Convocation : पं. रविवि के 26वें दिक्षांत समारोह में शामिल हुए CM भूपेश बघेल, राज्यपाल ने छात्रों को सौपी उपाधि

Spread the love

रायपुर। 26th Convocation : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह (26th Convocation) में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सुप्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. वाई एस राजन एवं पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल भी उपस्थित रहे।

Read More : CM Bhent Mulakat : भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, देखें लिस्ट

 

भूपेश बघेल ने कही ये बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, “पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय राज्य का सबसे पुराना तथा सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। छह दशकों से विश्वविद्यालय ने गौरवपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। बस्तर, सरगुजा के वनांचलों में जहां जरूरी हुआ वहां महाविद्यालय खोले गए।”

Read More : CM Bhent Mulakat : भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, देखें लिस्ट

 

मुख्यमंत्री ने दीक्षांत समारोह के मुख्य वक्ता प्रो. वाई.एस. राजन का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए कहा कि, “प्रॉफेसर राजन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) को अपने नवाचारों द्वारा, नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हमारा सौभाग्य है कि भारतरत्न ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी के निकटतम सहयोगी रह चुके प्रसिद्ध अन्तरिक्ष वैज्ञानिक पद्म श्री प्रो. राजन आज के दीक्षांत समारोह में हमारे बीच हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है, जिसके जरिये हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।”

26th Convocation

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, “आज दीक्षांत समारोह में 76 प्रतिशत बेटियां उपस्थित हैं। यह नारी के सशक्त होने का प्रतीक है। महिलाएं अब अबला नहीं सबला बन रही हैं।”


Spread the love