जंगल सफारी में 27 काले हिरनो की मौत, मचा हड़कंप, जताई जा रही ये आशंका…
September 26, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। राजधानी रायपुर के जंगल सफारी में रह रहे 27 काले हिरणों की मौत की खबर सामने आई है। इतने हिरणों की एक साथ मौत के बाद हड़कंप मच गया हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि संक्रमण अन्य जानवरों में भी फैल सकता है।
Read More : CG Crime : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किडनैप हुए बच्चे को दो घंटे में सुरक्षित किया बरामद, 2 संदेही से पूछताछ जारी
सूत्रों की माने तो बीमार हिरणों का सही समय में उपचार नहीं किया जा रहा हैं है। इसके कारण संक्रमण अन्य काले हिरणों में तेजी से फैलता गया और उनकी सिलसिलेवार मौत होती गई ।
वहीं जंगल सफारी में 27 काले हिरणों की मौत को लेकर वन्यजीव प्रेमी सवाल उठा रहे हैं। वन्यजीव प्रेमी ने सीजेडए की निगरानी में काले हिरणों के साथ माउस हिरण की मौत किन परिस्थितियों में और कैसे हुई, इसकी जांच करने की मांग की है। साथ ही जांच में ऐसे एनजीओ जिनका वन विभाग से किसी भी तरह का संबंध नहीं है, उसे जांच में शामिल करने की मांग की है।
RELATED POSTS
View all