Live Khabar 24x7

मिड-डे मील खाने के बाद 29 बच्चे हुए बीमार, दाल में मरी हुई छिपकली मिली, अस्पताल में कराया गया भर्ती

September 4, 2024 | by Nitesh Sharma

 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के मैनपुर के पीपल खुंटा मिडिल स्कूल में मध्यान भोजन खाने के बाद 29 बच्चे बीमार पड़ गए। घटना से स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। प्रधान पाठक संतोष जगत ने तत्काल बच्चों के परिजनों को जानकारी दी, साथ ही 108 एम्ब्युलेंस को भी बुलाया। उन्हें सिर दर्द और उल्टियां शुरू हो गईं। इसके बाद सभी को अमलीपदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि भोजन बनाते समय दाल में छिपकली गिर गई थी।

जानकारी अनुसार, मैनपुर के पीपल खुटा स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील परोसा गया। इस दौरान 30 छात्र भोजन करने के लिए बैठे। तभी एक-एक कर बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। यह देखकर भोजन चेक किया गया तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली।

दरअसल, सभी बच्चे मध्यान्ह भोजन के लिए बैठे थे। इस बीच जब दोबारा खाना परोसा गया उस वक्त परोसते समय दाल में मरा हुआ छिपकली मिला। जिसके बाद तुरंत ही बच्चों को खाने से रोका लेकिन तब तक आधे से ज्यादा बच्चों ने खाना खा लिया था। थोड़ी देर में बच्चों को सिर में दर्द, उलटी और चक्कर आना शुरू हो गया। प्रधान पाठक ने सभी छात्रों के परिजनों को सूचना दी और बच्चों को इलाज के लिए अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) महेश पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

RELATED POSTS

View all

view all