बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में जवानों को लाल आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जहां 1 लाख के इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार इनामी नक्सली पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या में शामिल था।
वहीं, मौके से भारी मात्रा में पाम्पलेट और बैनर बरामद किए गए थे। अंदेशा लगाया जा रहा था कि, नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। वहीं इससे पहले 10 अगस्त को भी बीजापुर में ही पुलिस ने DAKMS अध्यक्ष समेत 4 नक्सलियों को मल्लेपल्ली बड़ागुड़ा के जंगल से गिरफ्तार किया था।