Live Khabar 24x7

मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के 31 सांसदों ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, खड़गे बोले- हम संसद में चर्चा चाहते हैं, PM जवाब दें

August 2, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। मणिपुर में हुई निंदनीय घटना और हिंसा मामले को लेकर विपक्ष के 31 सांसदों ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। विपक्षी सांसदों की मांग है कि मणिपुर मामले में पीएम मोदी संसद में सवालों के जवाब दें।

इस दौरान विपक्षी सांसदों ने मणिपुर के हालात के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी और मणिपुर मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम संसद में चर्चा करना चाहते हैं लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही है।

राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह आज राष्ट्रपति से मिलेंगे और मणिपुर की स्थिति और यात्रा के अनुभवों से अवगत कराएंगे। वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम राष्ट्रपति के ध्यान में मणिपुर की स्थिति और राज्य की यात्रा के अपने अनुभवों को सामने लाना चाहते हैं।

 

RELATED POSTS

View all

view all