4 IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए कर्वधा एसपी, देखें आदेश

Spread the love

Police Transfer

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चार आईपीएस (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। सरकार ने कवर्धा जिले के पुलिस अधीक्षक को भी हटा दिया है। कवर्धा एसपी राजेश अग्रवाल की जगह अब धर्मेंद्र छवई को जिले का नया एसपी बनाया गया है। राजेश अग्रवाल को कवर्धा हिंसा के बाद जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सरकार ने अभिषेक पल्लव की जगह राजेश अग्रवाल को जिले का नियुक्त किया था। अब उनका भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

कवर्धा जिले के एसपी पद से हटाकर राजेश अग्रवाल को नई जिम्मेदारी दी गई है। आदेश के बाद उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। वहीं मयंक गुर्जर को बीजापुर जिले का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। साथ ही पूजा कुमारी को दंतेवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love