48 Years of Emergency : आज के ही दिन देश में लगाया गया था आपातकाल, PM मोदी बोले- ‘इतिहास में इसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा’

Spread the love

48 Years of Emergency: आज के ही दिन 48 साल पहले देश में आपातकाल लगाया गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद तब की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए 25 जून 1975 को अनुच्छेद 352 के तहत देश में आपातकाल की घोषणा की थी। आपातकाल को 21 मार्च 1977 को हटा लिया गया था।

बता दे कि 25 जून और 26 जून की दरमियानी रात में तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के हस्ताक्षर करने के साथ ही देश में आपातकाल लागू हो गया था। अगली सुबह पूरे देश ने रेडियो पर इंदिरा की आवाज में संदेश सुना था। वह बोली थीं- ‘भाइयो और बहनो, राष्ट्रपति जी ने आपातकाल की घोषणा की है। इससे आतंकित होने का कोई कारण नहीं है।’

Read More 

PM ने ट्वीट कर कहीं ये बात

पीएम मोदी ने ट्वीट करत लिखा ‘मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और देश में लोकतंत्र की भावना को मजबूत करने के लिए काम किया। हमारे इतिहास में एक अविस्मरणीय अवधि है, जो हमारे संविधान द्वारा मनाए गए मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है। इस दिन को कभी भूला नहीं जा सकता।

BJP मना रही काला दिवस

इमरजेंसी के 48 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज ‘काला दिवस’ मना रही है। बीजेपी पूरे देश के अंदर सभी जिलों और सभी लोकसभा क्षेत्रों में बड़े सम्मेलन कर रही है। इन सभी सम्मेलन में आपातकाल के पीड़ितों की आपबीती बताई जाएगी। पीड़ितों को क्रांतिकारी के रूप में सम्मानित भी किया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *