रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के 5 लाख 11 हजार हितग्राहियों को 2044 करोड़ की पहली किश्त की राशि उनके खाते में अंतरित की।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सम्बोधन में कहा की प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। लाभार्थियों का हमने पांव धोकर स्वागत किया है। पीएम आवास की स्वीकृति के लिए आप सभी को बधाई। आप सभी की तरफ से मोदी जी को जन्मदिन की बधाई। आज जिन हितग्राहियों का गृह प्रवेश हो रहा है उन्हे भी बहुत बहुत-बधाई।
मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम में सीएम साय ने हितग्राहियों के पैर पखारे।
बता दे कि प्रत्येक आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की पहली किस्त जारी की गई है। सीएम साय प्रधानमंत्री आवास योजना और योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद सीएम साय पीएम आवास की चाबी सौंपकर हितग्राहियों का गृहप्रवेश कराएंगे।
मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री दयाल दस बघेल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित हैं।