Live Khabar 24x7

जिला अस्पताल में 50वीं टिम्पेनोप्लास्टी सर्जरी सम्पन्न

August 4, 2024 | by Nitesh Sharma

 

रायपुर। जिला अस्पताल पंडरी रायपुर के नाक कान गला विभाग की डॉ नीति वर्मा द्वारा में पचासवीं टिम्पेनोप्लास्टी सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी. जिला अस्पताल रायपुर के बनने के 42 साल बाद पहली बार 2021 में यह सर्जरी उनके द्वारा शुरू की गई थी. विभिन्न कारणों से कान के पर्दे में छेद होने की समस्या होती है जिसका परमानेंट इलाज tympanoplasty सर्जरी द्वारा किया जाता है. यह सर्जरी माइक्रोस्कोप की मदद से की जाती है.

बता दें कि कान के पर्दे में छेद होने के कारण मरिज़ो को कान से पस आना , सुनाई में कमी जैसी शिकायतें होती है. इस सर्जरी द्वारा कान की सुनाई की क्षमता भी वापस आ जाती है.

RELATED POSTS

View all

view all