आंगनबाड़ी के 6 बच्चों ने किया रतनजोत का सेवन, बिगड़ी तबियत, जिला अस्पताल में इलाज जारी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कोंडागांव। जिले के ग्राम पंचायत बनजुंगानी आंगनबाड़ी केंद्र के 6 बच्चों ने रतनजोत के सूखे बीज का सेवन कर लिया। जिससे सभी 6 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद डॉयल 108 की मदद से कोंडागांव जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां बच्चों का इलाज जारी है, साथ में बच्चों के परिजन और आंगाबड़ी साहिका भी मौजूद है,सभी बच्चों की उम्र 3 से 7 के बीच बताया जा रहा है।

Read More :  CG News : स्कूल में कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा, बच्चों के पैरों में ब्लास्ट हुआ डिवाइस

मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम पंचायत बनजूगानी में रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह 7 बजे से ग्राम बनजूगानी के बच्चे आंगनबाड़ी गए हुए थे, जहां से लगभग 9 बजे ही छुट्टी दे दी गई। छुट्टी के बाद यह बच्चे अपने घर वापस लौट रहे थे। सी दौरान 8 से 10 बच्चों ने रतनजोत पेड़ के बीज तोड़कर खा लिए और घर पहुंचने के बाद ये लगातार उल्टी करने लगे। स्‍वजनों ने इसकी सूचना कार्यकर्ता को दी, जिसके बाद इन्हें संजीवनी 108 से जिला अस्पताल कोंडागांव लाया गया। जहां बच्चों का उपचार जारी है।


Spread the love