69th Filmfare Awards 2024 : रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर तो आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का मिला अवार्ड, देखें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की पूरी लिस्ट
January 29, 2024 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। 69th Filmfare Awards 2024 : 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन रविवार को गांधीनगर, गुजरात में हुआ। जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ने हिस्सा लिया। इस अवॉर्ड इवेंट को होस्ट आयुष्मान और मनीष पॉल ने किया।
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में विक्रांत मैसी स्टारर ’12वीं फेल’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का खूब जलवा रहा. दोनों फिल्मों ने 5-5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए ये मौका खास रहा क्योंकि दोनों एक्टर्स ने अपनी-अपनी कैटेगरी में ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड जीता।
विक्रांत मैसी की सरप्राइज हिट 12वीं फेल ने अवॉर्ड्स की ज्यूरी को बहुत इम्प्रेस किया। इस फिल्म के लिए विक्रांत को तो ‘बेस्ट एक्टर’ का क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड मिला ही, फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा को भी ‘बेस्ट डायरेक्टर’ चुना गया।
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की पूरी लिस्ट
बेस्ट साउंड डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए कुणाल शर्मा और ‘एनिमल’ के लिए सिंक सिनेमा
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – ‘एनिमल’ के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
बेस्ट वीएफएक्स- ‘जवान’ के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स
बेस्ट एडिटिंग – ’12वीं फेल’ के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर
बेस्ट छायांकन – ‘थ्री ऑफ अस’ के लिए अविनाश अरुण धावरे
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की ‘व्हाट झुमका’ के लिए गणेश आचार्य
बेस्ट एक्शन – ‘जवान’ के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स
मुख्य श्रेणियों में पुरस्कारों की घोषणा 28 जनवरी को की जाएगी। विक्की कौशल की सैम बहादुर ने बेस्ट साउंड डिजाइनिंग, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है। इस शो को अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने होस्ट किया था।
RELATED POSTS
View all