7 मई को देशभर के 244 जिलों में होगा मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट और सायरन से दी जाएगी चेतावनी, पूरी लिस्ट जारी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

भारत सरकार 7 मई 2025 को देशभर के 244 जिलों में एक बड़ी राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल आयोजित करने जा रही है। यह 1971 के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हो रही ड्रिल होगी। इसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति, विशेष रूप से हवाई हमले जैसी परिस्थितियों में नागरिकों की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था की जांच करना है।

ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट (घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों की लाइट बंद) और सायरन बजाए जाएंगे, जो लोगों को सतर्क कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने का संकेत देंगे। इस अभ्यास में नागरिकों को सुरक्षा प्रशिक्षण और सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

इस मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर गृह मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक की गई, जिसमें एनडीआरएफ, होम गार्ड, फायर सर्विस, रेलवे, एयरफोर्स और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

ड्रिल को जम्मू-कश्मीर के हालिया आतंकी हमले और भारत-पाक के बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सैन्य प्रमुखों के साथ हुई बैठकों के बाद इस अभ्यास को रणनीतिक रूप से ज़रूरी कदम माना जा रहा है।

इस मॉक ड्रिल में शामिल कुछ प्रमुख राज्य और जिले:

  • उत्तर प्रदेश: लखनऊ, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर आदि

  • राजस्थान: जयपुर, जोधपुर, अलवर, कोटा, उदयपुर आदि

  • पंजाब: अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट आदि

  • महाराष्ट्र: मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक आदि

  • जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर, जम्मू, अनंतनाग, उधमपुर, कारगिल आदि

  • बिहार: पटना, बरौनी, पूर्णिया आदि

  • गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, असम, केरल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, चंडीगढ़, गोवा, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेशों के अनेक जिले भी शामिल हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7


Spread the love