7th pay commission केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! एक बार फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता

Spread the love

7th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने तिजोरी खोल दी है. जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़कर 42% हो चुका है. अब अगली तैयारी की बारी है. साल में दो बार महंगाई भत्ता (DA Hike) रिवाइज होता है. अब अगली बारी जुलाई 2023 में है. जनवरी से जून तक के पीरियड के लिए महंगाई भत्ता जुलाई के बाद बढ़ाया जाएगा. 1 जुलाई से ये लागू होगा.

Read More : BSNL Recharge Plans : BSNL 107 रुपये देने जा रही 40 दिनों की वैलेडिटी…

इसका आधार भी CPI-IW आंकड़े होंगे. जनवरी का आंकड़ा आ चुका है. अब फरवरी का नंबर आना है, जो 31 मार्च को आएगा. इसमें कितनी तेजी आएगी इसका इंतजार है. लेकिन, इतना तय है कि जुलाई में होने वाले इजाफे की तैयारी हो चुकी है. एक्सपर्ट्स मान रहे हैं आगे भी 4% का इजाफा होना तय है. इसके पीछे लॉजिक और कारण दोनों हैं.

Read More : Bollywood News : सेक्सन 84 में नजर आएंगी Diana Penty, रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही मूवी

7th pay commission अभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 42% है. इसे 24 मार्च को ही मंजूरी दी गई है. इस बार 4% की बढ़ोतरी की गई. इससे पहले तक 38% महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. जनवरी 2023 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर आने शुरू हो गए हैं. जनवरी इंडेक्स में 0.5 प्वाइंट की तेजी आई है. मतलब महंगाई भत्ते में अगला इजाफा होना तय है. ये इजाफा जनवरी से जून के CPI-IW नंबर्स पर होगा. इसका ऐलान अक्टूबर महीने में होगा. लेकिन, लागू इसे 1 जुलाई 2023 से किया जाएगा.

कितना बढ़ गया इंडेक्स का नंबर?

जुलाई में DA/DR में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो रहा है. जनवरी 2023 के लिए CPI-IW इंडेक्स 132.8 पर पहुंच गया है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अब स्कोर 1% बढ़ गया है. मतलब दिसंबर 2022 तक का महंगाई भत्ता 42.37% रहा था. इस आधार पर उनका महंगाई भत्ता 42% तय हुआ, जिसे 1 जनवरी 2023 से लागू किया गया है. अब जुलाई के लिए आने वाले नंबर्स में 1% की तेजी आई है. मतलब ये कि अब महंगाई भत्ता 43.08% पहुंच गया है. हालांकि, अभी फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून के CPI-IW नंबर्स आने हैं. इसके बाद ही फाइनल होगा कि अगला DA/DR कितना बढ़ेगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो जिस तेजी से इन्फ्लेशन बढ़ रही है. उससे साफ है कि आगे भी कर्मचारियों के लिए 4% का ही इजाफा होगा.


Spread the love