नई दिल्ली। 7th Pay Commission : सभी राज्यों ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके इन दो राज्यों ने भी DA वृद्धि करने का ऐलान कर दिया है। महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है। डीए छह महीने पर जारी किया जाता है। इसका मतलब है कि पहली बढ़ोतरी जनवरी और दूसरी बढ़ोतरी जुलाई में की जाती है। जनवरी के डीए की बढ़ोतरी यूपी, तमिलनाडु, असम और राजस्थान जैसे राज्यों ने कर दी है।
7th Pay Commission : 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशन लेने वालों को तमिलनाडु सरकार ने फायदा देने का ऐलान किया है। सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूर कर दिया है। यह इजाफा वित्तीय वर्ष की शुरू 1 अर्पेल 2023 से लागू मानी जाएगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार डीए को 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा भविष्य में जब भी केंद्र सरकार ऐसा करेगी, तब राज्य सरकार भी डीए में बढ़ोतरी करेगी।
कैसे तय होता है DA ?
केंद्र सरकार एक फॉर्मूले के आधार पर कर्मचारियों के लिए डीए और डीआर में रिवाइज करती है।
महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 12 महीनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (आधार वर्ष 2001=100) -115.76)/115.76)x100।
केंद्रीय पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए: महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 3 महीनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (आधार वर्ष 2001=100) -126.33)/126.33)x100।