IPL में सट्टा खिलाने 5 अंतर्राज्यीय सहित 8 सटोरिये गिरफ्तार, कलकत्ता से कर रहे थे संचालित

Spread the love

रायपुर। IPL में सट्टा खिलाने 5 अंतर्राज्यीय सहित 8 सटोरिये को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर आज राजधानी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को लगातार मुखबीर से सूचना मिल रही थी.जिसके बाद एण्टी क्राईम और सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई. जिसकी कार्यवाही में पुलिस ने 24 परगना कलकत्ता में बैठकर सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Read More : IPL 2024 : आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, पहले पंजाब और दिल्ली के बीच होगी भिड़त, शाम को ये टीमें होंगे आमने-सामने

IPL : आपको बता दें कि पुलिस सटोरियों के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 5 नग लैपटॉप एवं 36 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 12,00,000/- रूपये जप्त कर लिया है. साथ ही सटोरियों के कब्जे 24 बैंक पास बुक एवं 24 नग एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है.

Read More : IPL 2024 : आज इन दो टीमों के बीच होगा मुकाबला, दो भारतीय कप्तान होंगे आमने-सामने, जानें हेड टू हेड आंकड़े में कौन हावी

IPL : वही पुलिस सटोरियों के विरूद्ध गंज में थाना अपराध 188/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस आईपीएल में सट्टा खिलाने वालों पर लगातार नजर रख रही है.गिरफ्ता र आरोपियों के नाम प्रकाश वाधवानी, जयप्रकाश जोशी, प्रफुल्ल मार्टिन, फैलिक्स मारियान, आशीष हैरी, रेशू कुमार, सोहन सेन व किशन सबनानी हैं.


Spread the love