नई दिल्ली : 8 Cheetah Deaths : मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत की खबरें हाल ही में सामने आई थी। MoU साइन होने के बाद नामीबिया से लाए गए चीतों में से 8 की मौत हो गई है। जिसे लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने टिपण्णी की है।
जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुनवाई के दौरान गुरुवार को कहा कि पिछले सप्ताह दो और चीतों की मौत हुई है। कोर्ट ने पूछा कि आखिर इन सभी चीतों को अलग-अलग क्यों नहीं रखा गया। चीतों को बचाने के लिए हमे कुछ सकारात्मक कदम भी उठाना होगा।
SC ने कहा कि अफ्रीका से जितने चीते लाए गए थे उनमें से 40 फीसदी की मौत हो चुकी है। जबकि इन्हें लाए हुए अभी एक सा पूरा भी नहीं है। मौत का यह आंकड़ा यह कोई अच्छी बात नहीं है। कोर्ट की इस टिप्पणी पर केंद्र सरकार की तरफ से ASG ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि मामले पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल की जाएगी। बताया गया कि इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए सरकार अपना पूरा प्रयास कर रही है। भाटी ने कोर्ट को जानकारी दी कि अब तक 8 चीतों की मौत हुई है जबकि पिछले साल 20 चीतों को लाया गया था।
उन्होंने कहा कि चीतों को नई जगह पर बसाने के दौरान 50 प्रतिशत तक की मौत को सामान्य माना जाता है। इसपर जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा अगर ऐसा है तो फिर मुद्दा क्या ह। क्या वो हमारी जलवायु के अनुकून नहीं हैं? क्या इन चीतों को किडनी या श्वसन संबंधी समस्याएं? इसपर ASG ने कोर्ट को बताया कि आखिर किस वजह से उन चीतों की मौत हुई है। जिसके कोर्ट ने केंद्र सरकार को इन चीतों को राजस्थान भेजने की सलाद ही है।